बुलंदशहर, अगस्त 12 -- क्षेत्र के गांधी मार्ग होटल में श्रीजी संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्ष्णिे माधौ बिहारी दास महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह राधा अष्टमी पर आगाी 31 अगस्त को धूमधाम के साथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यात्रा में नासिक का बैंड रहेगा और फूल बंग्ला में श्रीराध रानी विराजमान होंगी। यात्रा में रसिकों द्वारा भव्य भजन कीर्तन किया जाएगा। साथ ही संत महापुरुष यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा दाऊजी मंदिर से शुरू होकर सुभाष मार्ग, ककराला, कबाड़ी, गांधी मार्ग, जेवर अड्डा चौराहा, जेवर मार्ग होते हुए शारदा जैन अतिथि भवन पर पहुंचकर संपन्न होगी। जहां पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विकास वर्मा, हैप्पी वर्मा, आकाश वर्मा, हेमंत कुमार, किशन कुमार, यशपाल ...