प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। रानी लक्ष्मीबाई संकुल स्तरीय समिति जामताली विकास खंड शिवगढ़ के पदाधिकारियों का चुनाव शुक्रवार को विकास भवन सभागार में कराया गया। प्रभारी डीसी एनआरएलएम दयाराम यादव, जिला समन्वयक संजय यादव और सुमन पांडेय की देखरेख में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पदाधिकारियों के पक्ष में वोट किया। तीन पदों के लिए कराए गए चुनाव में राधा पांडेय को अध्यक्ष, शाइस्ता नाज को सचिव और रेखा देवी कोषाध्यक्ष चुनी गईं। प्रभारी डीसी एनआरएलएम ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संकुल की गतिविधियां संचालित करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...