बगहा, सितम्बर 1 -- बेतिया। तीन लालटेन चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में राधा अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। इसके अलावा बेतिया शहर के अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना की गई।महिलाओं ने इस दिन व्रत रखा।इस दिन विवाहित महिलाओं ने संतान सुख और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए राधा रानी से मन्नतें मांगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जो लोग राधा रानी जी को प्रसन्न कर लेते हैं उनसे भगवान श्री कृष्णा अपने आप प्रसन्न हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...