पलामू, अगस्त 31 -- सतबरवा, प्रतिनिधि।पलामू जिला के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक सतबरवा के श्री बांके बिहारी मंदिर में राधा जी का राधाष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों ने नौ कन्याओं का पूजन विधि- विधान से की और मौके पर महाप्रसाद का वितरण भी किया। इस अवसर पर लोकगायक परशुराम व्यास ने अपने टीम के सदस्यों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी। मंदिर के संस्थापक सदस्य सह व्यवस्थापक पंडित राजेश मिश्रा ने बताया कि इस दिन श्रद्धालु उपवास रखकर पूजा -अर्चना करते हैं। इससे उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दौरान सतबरवा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय मिश्रा, वैध सुनील मिश्रा, अंकित मिश्रा , निर्दोष कुमार, राजेंद्र मिश्रा, शिवशंकर प्रसाद, प्रभु प्रसाद, लक्ष्मी ठाकुर, हरिद्वार प्रसाद, जित...