फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- फर्रुखाबाद। श्री राधा गिरधारीलाल झूलन महोत्सव में श्रद्धालु राधा रानी को समर्पित गीतों पर झूम उठे। डॉ.मनमोहन गोस्वामी, चिन्मय गोस्वामी की उपस्थिति में भजन गायिका निकुंज कामरा और आरुषि गंभीर ने भजनों से सभी को भक्ति रस में डुबो दिया। राधा रमन पर बलि बलि जाऊं जैसे गीतों पर श्रद्धालु थिरकने को मजबूर हो गये। रेलवे रोड के एक होटल में देर रात तक कार्यक्रम चला। इस दौरान समता मिश्रा, रोहित शर्मा शामिल रहे। इस भजन संध्या में जिलाधिकारी भी पहंुचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...