समस्तीपुर, जनवरी 28 -- मोरवा। मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर ताजपुर हलई मार्ग में करीब दो घंटे से अधिक देर तक आवागमन बाधित किया। ग्रामीण उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी में झंडोतोलन के बाद रात आठ बजे तक ध्वज नहीं उतारे जाने व स्कूल परिसर से चार बोरी सीमेंट ले जाने का आरोप लगा आक्रोश जता रहे थे। उन्होंने सोमवार को शिक्षकों कोे स्कूल भी नहीं खोलने दिया। इससे स्कूल में पठन पाठन भी प्रभावित हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों स्कूल के एचएम पर लापरवाही ने का आरोप लगा स्कूल से स्थानांतरित करने की मांग कर रहे थे। बाद में सूचना मिलने पर बीईओ राकेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और ममामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करा जाम हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...