वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी। राजघाट पुल पर मरम्मत कार्य के लिए मंगलवार रात करीब 11 बजे ही वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। नमो घाट पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने दोपहिया और चार पहिया वाहन रोक दिए। इसे लेकर कुछ वाहन सवारों ने हंगामा किया। जबरदस्ती पुल से जाने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने रोक दिया। आदमपुर थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि सभी वाहन सवारों को समझाकर दूसरे रूट से भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...