संतकबीरनगर, अप्रैल 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में देर रात से तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर हो रही बारिश किसानों के लिए आफत बन गई। गेहूं फसल की कटाई की तैयारी के लिए जुटे किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। फसल बर्बाद होने की आशंका में किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बारिश से गलियों में कीचड़ हो गया है। जनपद में मंगलवार की देर शाम कुछ जगहों पर हुई बारिश से कुछ किसान परेशान थे। कुछ क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई तो किसानों ने बुधवार सुबह से कटाई कराना शुरू कर दिया। तो कुछ लोग नहीं कटवा पाए। बुधवार की देर रात के समय आंधी पानी के साथ हुई भारी बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल बारिश की चपेट में आ गई है। किसानों को अब फसल को ...