बहराइच, जून 16 -- रुपईडीहा। नेपाल सीमा से सटे भारतीय गांवों में रात में मिट्टी का खनन हो रहा है। नानपारा के तत्कालीन नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी ने कार्यवाही कर कई ट्रालियां सीज की थीं। दोबारा यह शुरू हो गया। क्षेत्र के एक भट्ठा संचालक को एक गांव में मिट्टी खनन का परमिट है, परंतु दर्जनों ट्रालियां सारी रात मिट्टी खोदकर क्षेत्र में बेच रही हैं। ब्लॉक नवाबगंज के शंकरपुर गढ़रहवा, रामनगर, निधिनगर संकल्पा, दौलतपुर, शिवपुर मोहरनिया व रंजीतबोझा आदि गांवों में रात भर ट्रालियां मिट्टी ढो रही हैं। इनपर कोई अंकुश नहीं है। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...