कटिहार, मई 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। शुक्रवार की रात करीब 10 बजकर बारिश हुई है। गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से मौसम में बदलाव आने का अनुमान है। अगले सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 9 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवाएं चलीं। आसमान पूरी तरह साफ और मौसम शुष्क रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...