संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रविवार की देर रात हुई बारिश से गर्मी व उमस से लोगों को राहत हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह भी फुहार पड़ती रही। बारिश से गलियों में कीचड़ हो गया। सुबह से दिन में बदली छाई रही। मौसम का मिजाज पूरी तरह से बारिश के अनुकूल बना हुआ है। रविवार को दिन में बदली व हल्की धूप रही। बारिश न होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। देर रात लगभग एक बजे से तीन बजे तक तेज बारिश हुई। उसके बाद सुबह तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। सोमवार की सुबह से आसमान में बदली छाई रही। आसमान में बादल कुछ इस प्रकार से छाए रहे कि मानों भारी बारिश होगी। बारिश से गलियों में कीचड़ व जलभराव हो गया। रह रहकर झीसे पड़ते रहे। मेंहदावल क्षेत्र में सुबह भी हल्की बारिश होती रही। नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमा...