भदोही, नवम्बर 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर में बना शेल्टर होम के दूसरे मंजिले का दीवाल मंगलवार की देर रात अचानक गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि कोई चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा होना तय था। रात में दीवाल गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई। बताया जाता है कि छत पर पीपल जमा हुआ है। पीपल का जड़ मोटा होने से दीवाल एक तरफ लुढ़क गया था और रात में अचानक गिर पड़ा। जबकि गिरे दीवाल का एक हिस्सा अब भी लुढ़का हुआ है। नागरिकों की माने तो दो मंजिला शेल्टर होम का निर्माण पांच वर्ष पूर्व बनाया गया था। छत और जर्जर दीवालों पर पीपील का पौधा जम गया है। ऐसे में पीपल का जड़ मोटा होते ही दीवाल पर दरार फट गया है। ऐसे में रात को अचानक दो मंजिला छत पर बना दीवाल अचानक ढहकर गिर पड़ा। लेकिन संयोग अच्छा था कि कोई चपेट में नहीं आया।

हिंदी हि...