भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में लागू की गई साफ-सफाई की नई व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जा रहा है। जहां दिन में दो पालियों में हुई सफाई के बाद रात के वक्त भी नगर निगम के सफाईकर्मी सफाई अभियान में जुटे रहे। सभी जोन के सफाई शाखा प्रभारी अपने-अपने वार्ड प्रभारियों और सफाईकर्मियों और संसाधनों के साथ मुख्य सड़क, प्रमुख चौक-चौराहों आदि पर रात के वक्त भी साफ-सफाई कराते दिखे। जोन 2 प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि रात के वक्त होने वाली सफाई में कचरा उठाव के बाद स्थल की झाड़ू से सफाई कर वहां ब्लीचिंग और चूना के छिड़काव के निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...