प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- प्रयागराज। कड़ाके की ठंड में आम नागरिकों को रैन बसेरों में क्या सुविधा मिल रही हैं इसका निरीक्षण अफसरों ने बुधवार रात किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह व उनकी टीम ने पूरे जिले का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में भी अधिकारी पहुंचे। हंडिया, फूलपुर, मेजा, करछना, शंकरगढ़ के साथ ही शहर में कुल 27 स्थान का निरीक्षण किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह ने बताया कि सभी जगह लोग ठहरे हुए हैं। साथ ही अलाव भी जलाई जा रहे हैं। किसी भी नागरिक को खुले में रहने की जरूरत नहीं है, अगर समस्या है तो सीधे रैन बसेरों में जाएं। वहां पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...