बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। इस्लामनगर कस्बे के मेन मार्केट में स्थित मिठाई की एक दुकान में बीती रात आग लग गई। आग लगने की जानकारी लोगों को तब हुई पर बंद दुकान से आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। जिसके बाद दुकानदार को जानकारी दी गई। आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल चलाकर तीन घंटे में आग पर काबू पाया। दमकल को सूचना दी पर नहीं आई। आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना कस्बे में मुख्य बाजार में स्थित बिहारी जी स्वीट्स की दुकान पर हुई। दुकानस्वामी कुलदीप गुप्ता के मुताबिक वे रात 10 बजे दुकान को बंद करने के बाद घर गये। एक घंटे बाद जानकारी हुई कि दुकान में आग लग गई। मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा दमकल को सूचना दी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने समर चलाकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। तीन घंटे की मशक्कत क...