मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- औराई। थाना परिसर में रविवार को थानेदार राजा सिंह की अध्यक्षता में औराई चौक के आभूषण और अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ बैठक हुई। इस दौरान चौक पर गश्त बढ़ाने की मांग रखी गई। थानेदार ने आश्वासन दिया कि रात में दो शिफ्टों में गश्त लगाई जाएगी। थानेदार ने व्यवसायियों से कहा कि वे अपनी-अपनी दुकानों के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। इस मौके पर व्यवसायी मो. हकिम अनवर, नंदकुमार चौधरी, अशोक चौधरी, प्रदीप साह, दिलीप साह, सुनील साह, कृष्ण कुमार चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...