बदायूं, सितम्बर 6 -- मूसाझाग। बीती रात चोरों ने किसान की दो भैंस चोरी कर लीं। किसान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव अहिरा मई गोटिया के रहने वाले जसवीर सिंह पुत्र सुखपाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दो भैंस घर के पास बने पशुपालन में बंद थीं। गुरुवार की रात में चोरों ने उसकी भैंसें चोरी कर लीं। भैंसों की आहट सुनकर वह जाग गया और 112 पीआरबी को सूचना दी। सूचना पर पहुंची 112 पीआरबी ने चोरों की तलाश शुरू की, लेकिन भैंस का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने पर पुलिस चोरों की खोज में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...