चम्पावत, अगस्त 27 -- टनकपुर क्षेत्र में रात में एक बार फिर ड्रोन जैसी वस्तु उड़ती नजर आई। इससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद टिमटिमाती वस्तु गायब हो गई। बीते मंगलवार टनकपुर शहर से सटे नायकगोठ, थ्वालखेड़ा और खेतखेड़ा में ड्रोन जैसी टिमटिमाती वस्तु आसमान में उड़ती नजर आई। ग्रामीण विशाल सिंह ने बताया कि रात करीब दस बजे आसमान में लाल और हरे रंग में टिमटिमाती ड्रोन जैसी वस्तु दिखाई दी। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने तक वस्तु गायब हो गई। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी टनकपुर में ऐसी ही घटना हुई थी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पुलिस और एसएसबी की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं। बताया कि नगर क्षेत्र में वीडियोग्राफी करने वालों पर भी नजर रखी जा...