झांसी, दिसम्बर 1 -- लहचूरा थाना पुलिस व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई। जिसमें रक्षा सुरक्षा समिति बनाने पर सहमति बनी। चोरियों रोकने के लिए रात में टोली बनाकर सुरक्षा पहरा देने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से लहचूरा पुलिस ने गांव धायपुरा तथा नयागांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। लहचूरा थाना पुलिस की ओर से एसआई कैलाशचंद्र, एसआई महेशचंद्र, बीट प्रभारी शरद कुमार ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि चोरियों की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस के साथ ग्रामीणों का भी सक्रिय होना अनिवार्य है। उन्होंने सुझाव दिया कि गांव में रात्रिकालीन गश्त के लिए टोली बनाकर पहरा देने की व्य...