बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- बाराबंकी। पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार की देर रात हुई झमाझम बारिश से जिले का मौसम सुहावना हो गया। शनिवार की सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा और रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने भी दस्तक दी है, जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली। हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकलने से उमस बढ़ गई। बाराबंकी की तहसीलों में अलग-अलग मात्रा में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश हैदरगढ़ तहसील में 60 मिमी हुई, जबकि फतेहपुर में 30 मिमी, रामनगर में 22 मिमी, नवाबगंज में 10 मिमी और सिरौलीगसपुर में दो मिमी वर्षा दर्ज हुई। सुबह नौ बजे तक जिले में औसत 20.67 मिमी बारिश दर्ज की गई। फसल गिरने से किसान परेशान: बारिश के साथ बही तेज हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। रात में हुई बारिश के साथ ते...