सुल्तानपुर, फरवरी 25 -- गोसाईंगंज। महाशिवरात्रि को प्रयागराज में अंतिम स्नान है। इससे महाकुंभ में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। साथ ही प्रयागराज के बाद श्रद्धालु राम लला के दर्शन को अयोध्या जा रहे है। रविवार रात को झारखण्ड, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत अन्य राज्यो के वाहन टांटिया नगर से कमनगढ़ के बीच जाम में फंसे रहे। यही स्थिति कटका में भी रही। दबाव को कम करने को टांटिया नगर और कटका में अयोध्या की तरफ लगाए गए रुट डायवर्जन को थोड़ी-थोड़ी देर पर खोलना पड़ा। जाम की स्थिति न बने इसके लिए श्रद्धालुओं के वाहन को लखनऊ-बलिया और टांडा-बांदा हाईवे पर मोड़ना पड़ा। रविवार दिन पर यातायात सामान्य रहा। शाम छह बजे टांटिया नगर बाईपास पर पुलिसकर्मी राहत की सांस लेते दिखाई पड़े। थानाध्यक्ष अखिलेश...