गिरडीह, नवम्बर 13 -- गिरिडीह। रात में जमीन पर जबरन बाउन्ड्री कर लेने एवं पूछने पर जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के भण्डारीडीह निवासी पचिया देवी पति रामलाल राम ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में लिखित शिकायत की है। पचिया का कहना है कि उनके मोहल्ले के बलदेव कुमार सिंह, मनोरमा कुमारी, अमित कुमार एवं राहुल कुमार 03 नवंबर 2025 की रात चुपके से उन लोगों की खरीदी जमीन पर बाउन्ड्री कर गेट लगाकर ताला लगा दिया जिससे उन लोगों का आवागमन का रास्ता बंद हो गया। इन्हीं लोगों से उन लोगों ने पैसा देकर जमीन खरीदी है। सुबह पता चलने पर जब वे पूछने गये तो वे लोग आग-बबूला हो गये तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए तलवार से मेरे पति रामलाल पर वार कर दिया। साथ ही जान से मारकर फेंक देने की...