संभल, जून 25 -- थाना बनियाठेर के गांव मोहम्मदपुर काशी में एक ग्रामीण की सोमवार की रात छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक में रात में लघुशंका के लिए उठा था। उसकी मौत से परिजनों चीख पुकार मची हुई थी। गांव मोहम्मदपुर काशी के निवासी नरेश 38 वर्ष पुत्र रामेश्वर के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात वह अपनी छत पर सो रहा था। रात करीब 11 बजे वह लघुशंका के लिए नींद से उठा और छत से नीचे सड़क पर गिर गया। जिससे उसके दांय हाथ और पैर के अलावा शरीर में कई जगह चोटें आईं। नरेश के गिरने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंच और गांव के लोग भी इकटठा हो गए। इसके बाद परिजनों ने उसे चंदौसी के सीता रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक मेहनत- मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मृतक अपने ...