गौरीगंज, अक्टूबर 5 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के मड़वा निवासी रमेश अग्रहरि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शुक्रवार की रात वह अपनी पत्नी के साथ दुर्गा पूजा की आरती में चला गया था। घर पर उसकी पुत्री अकेले मौजूद थी। आरती के बाद रात लगभग साढ़े 10 बजे जब वह घर लौटा तो दरवाजे पर भीड़ जमा थी और उसकी पुत्री डरी सहमी खड़ी थी। ग्रामीणों ने एक युवक अरबाज निवासी पूरे ठकुराइन को पकड़ रखा था। उसकी पुत्री ने बताया कि आरोपी युवक उसके घर में घुस गया था और बक्शे का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। उसके शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसी बीच आरोपी मौके से निकल भागा। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि आरोपी अरबाज के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...