गोरखपुर, अप्रैल 23 -- चौरीचौरा। थानाक्षेत्र के भटगांवा गांव के सिवान में स्थित एक महिला की पांच कट्ठा खेत में खड़ी गेहूं की फसल मंगलवार की रात जलकर नष्ट हो गई। महिला ने चौरीचौरा थाने में तहरीर देकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया है। चौरीचौरा थाने में दिए प्रार्थना पत्र में भटगांवा निवासिनी सीमा यादव ने कहा है कि उनके गांव के विक्की यादव नामक युवक से लगभग दो वर्ष से खेत का मुकद‌मा चल रहा है। पुलिस के वहां फैसला होने पर अपने खेत में गेहूं की फसल बोई थी। बुधवार की सुबह वह अपने खेत की फसल काटने गई तो वह रात में ही जलकर राख हो चुकी थी। डायल 112 नम्बर पर काल की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...