बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। ठंड के साथ ही अब गलन ने भी दस्तक दे दी है। सुबह-शाम ठंड कंपाने लगी है और दिन में धूप के बाद भी लोग स्वेटर-जैकेट पहनकर निकल रहे हैं। रात में पारा गिरने का क्रम जारी रहा। रात में न्यूनतम तापमान इस माह अब तक सबसे कम रिकार्ड किया गया। इसका असर भी रहा और घरों में पंखे चलने भी बंद होने लगे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले तीन-चार दिन में ठंड का असर और बढ़ेगा, गलन बढ़ सकती है। मंगलवार को दिन में धूप रही लेकिन मौसम में ठंड का असर पहले से अधिक रहा। लगातार दूसरे दिन तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड किया गया। वहीं रात में भी तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। सुबह हल्की हवा भी रही जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया। लोगों ने स्वेटर, जैकेट, टोपी-मफलर निकाल लिया है। सुबह काम पर जाने वाले ल...