गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर। पुलिस प्रशासन की टीम ने शनिवार रात पिपराइच क्षेत्र के रउतापार में विधायक के भाई भोलेंद्र प्रताप सिंह के ईंट भट्ठे पर छापा मारा, वहां से तीन ट्रैक्टर,दो ट्राली का एमवी एक्ट में चालान किया गया। मौके से भारी मात्रा में लहन बरामद किया गया।ईट भट्ठा अवैध रूप से संचालित हो रहा था, जिसमें खनन एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से अनुमति नहीं थी। एसडीएम दीपक गुप्ता ने बताया कि इस मामले में ईट भट्ठा मालिक को नोटिस दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...