बगहा, जनवरी 10 -- बेतिया। सेमरा थाना क्षेत्र से अवैध खनन की शिकायत पर विभाग ने सफेद बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रेलर को जप्त किया है। इस मामले में खान निरीक्षक रितिक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। विभाग मसान नदी, रामनगर दोन क्षेत्र के इको सेंसेटिव जोन गोवर्धना के खलवा टोला, हरिहरपुर,चीउटाहा के हसनापुर, भैरोगंज,इनरवा, वाल्मीकि नगर, पीपरपाती, पीपरासी समेत एक दर्जन से ज्यादा बालू घाटों पर अवैध खनन को लेकर चौकस है। हालांकि अवैध खनन से सरकार को करोड़ो रुपए राजस्व की क्षति हो रही है। सख्ती के बावजूद रात्रि में अवैध कारोबारी नदियों से बालू खनन करके प्रति ट्रेलर 5 हजार से लेकर 6 हजार में बेच रहे हैं। टेंडर नहीं होने से बालू के अवैध कारोबारियों की बल्ले बल्ले हैं। जिले के दो दर्जन से ज्यादा चौक चौराहों पर सुबह में बग...