लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- कफारा गांव में मंगलवार देर रात करीब एक बजे मुनीम के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे गांव में हड़कम्प मच गया। आग में करीब बीस हजार रुपये नकद और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया। क्षेत्रीय लेखपाल प्रतीक दुबे मौके पर पहुंचे और घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रशासन को भेजी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...