संतकबीरनगर, अक्टूबर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर लगातार बना है। पूरे जिले में रात भर बारिश होती रही। कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हुई। इस चक्रवाती बारिश ने किसानों का पूरा अर्थशास्त्र बिगाड़ दिया है। 24 घंटे पहले शुरू हुई बारिश का सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस बारिश ने किसानों को तगड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई। धान की फसल खेत में खड़ी है, जिन किसानों ने अगेती आलू और सरसों की बोआई की है उस पर भी पानी पड़ गया है। पिछले चार दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही थी। गुरुवार की रात भर कभी धीमी तो कभी तेज गति से बारिश का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। शुक्रवार की सुबह भी बारिश जारी रही। हवाओं के चलने से कमरों में बैठे रहने पर भी ठंड का अहसास होता र...