भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर। शहर में रातभर हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि सुबह तक उन इलाकों से धीरे धीरे जलभराव का पानी निकल गया था। पर भोलानाथ पुल, बौंसी पुल और बौंसी पुल 2 में हुए जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह स्कूल जाने वाले शिक्षकों, बच्चों और कार्यालय के लिए निकले कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग घूम कर भीखनपुर 12 नंबर गुमटी होकर निकलने का प्रयास कर रहे थे, पर वाहनों के अत्याधिक दबाव की वजह से 12 नंबर गुमटी गली में भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...