कटिहार, मई 22 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। मंगलवार की रात शुरू हुई रिमझिम बारिश ने पूरे जिले का मौसम सुहाना कर दिया। सुबह तक रुक-रुककर हुई बारिश और ठंडी हवा ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक आसमान में 80 फीसदी बादल छाए रहेंगे और जिले में औसतन 16 मिमी बारिश की संभावना जताई गई है। बुधावार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे दिन भर ठंडक बनी रही। किसानों को मिलेगा मौसम का लाभ: कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि इस मौसम का सबसे बड़ा लाभ जिले के किसानों को मिलने जा रहा है। खेतों में जुताई-बुआई की तैयारी कर रहे किसानों को इस बारिश से ज़मीन में नमी मिलने लगी है, जिससे ग्रीष्मकालीन फसल और धान की नर्सरी की शुरुआत आसान हो सकेगी। बरारी, अमदाबाद, कुरसेल...