बदायूं, जनवरी 3 -- बदायूं। दिसंबर में कोहरा और शीतलहर ने गलन भरी सर्दी से झकझोर दिया। जनमानस को बेहाल कर दिया। अब जनवरी महीना आने पर बूंदाबांदी के साथ सर्दी का प्रकोप और ज्यादा कहरा गया है। रातभर हुई बूंदाबांदी का सिलसिला दिनभर भी जारी रहा है। आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाल लिया। इससे तामपान में गिरावट आई है और गलन भरी सर्दी से हर कोई परेशान है। भीषण सर्दी के बीच जनमानस परेशान है। मौसम विभाग के अनुसार आज और ज्यादा अधिक ठंड रहेगी। वहीं अधिक सर्दी के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं। शुक्रवार की सुबह बूंदाबांदी और गलन भरी सर्दी के बीच हुई। गुरुवार की रात से ही जिले में हल्की बूंदाबांदी जारी है। शुक्रवार को दिनभर होती रही है। जिससे तापमान में गिरावट आई है और सर्दी का प्रकोप गहरा गया है। कोहरा और आसमान में बादलों के साथ शीतलहर से सर्दी क...