सोनभद्र, जून 21 -- शक्तिनगर।हिन्दुस्तान संवाद शक्तिनगर परिक्षेत्र में शुक्रवार देर रात से ही शुरू तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह जगह जल जमाव से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। राजकिशन पुलिया व काली मंदिर बस स्टैंड बस्ती व बलिया नाला में सड़क व क्षेत्र जलमग्न हो गया। शक्तिनगर राजकिशन पुलिया के समीप तेज बहाव के कारण रोडवेज बस के साथ स्थानीय लोग भी घंटो हाइवे से पानी कम होने के इंतजार में खड़े रहे। मुख्य हाइवे पर बीना क्षेत्र में भी रोड पर पानी बहने के साथ बीना खदान मुख्य मार्ग पुलिया के नीचे जलजमाव हो गया। सुबह आने-जाने वाले कर्मियों के साथ लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। घंटो लोग इंतजार के बाद पानी का बहाव कम होने का इंतजार करते रहे।बीना कॉलोनी परिसर में जगह-जगह जल जमाव से लोगों को भारी फजीहत का सामना करना ...