घाटशिला, अगस्त 29 -- गालूडीह। संवाददाता गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत के कर्मकार टोला के शंकर कर्मकार के पुत्र उमेश कर्मकार ने गुरुवार की रात को नीम के पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगा ली। सुबह सुबह जब लोग शौच करने तलाब की और गए तो पेड़ पर लटका हुआ शव को देखा और गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। इधर शंकर कर्मकार को जब छोटा बेटा का फांसी लगाकर मरने की जब जानकारी मिली तो पुरा परिजन घटना स्थल पर पहुंच गया। इधर घटना की जानकारी पर गालूडीह थाना के एएसआई संजय नुर मिंज दल बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से उसे पेड़ से उतारा गया।इधर घटना की सूचना गांव में आग की तरह फ़ैल गई घटनास्थल पर लोगों का जमावाड़ा हो गया। मृतक उमेश कर्मकार टेम्पू चलाता था। 22 वर्षीय मृतक उमेश कर्मकार टेंट हाउस का टेम्पु चलाता था वह कुंआरा था। इससे एक बड़ा भाई महे...