फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- जनपद पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाकर आठ दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसमें आठ दर्जन एनबीडब्ल्यू व अन्य वांछित अभियुक्त शामिल है। पुलिस ने शनिवार की रात अभियुक्तों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशे दी। पुलिस की कार्रवाई से कई क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। इस दौरान गांवों में भी एकाएक पुलिस को देख ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं रहीं। रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक चले अभियान में पुलिस ने कुल 97 अभियुक्तों को पकड़ा। जिसमें 96 एनबीडब्ल्यू तथा एक अन्य वांछित अभियुक्त शामिल है। अभियान के दौरान थाना उत्तर पुलिस ने पांच, दक्षिण ने सात, रसूलपुर ने पांच, रामगढ़ ने पांच, टूंडला ने सात, पचोखरा ने तीन, नारखी ने पांच, रजावली ने आठ, नगला सिंघी ने तीन, सिरसागंज ने नौ, नसीरपुर ने दो, शिकोहाबाद ने नौ, मक्खनपुर ने एक, खै...