फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- एसएसपी के निर्देशन में जिले भर में वांछितों के खिलाफ अभियान चल रहा है। शनिवार रात पुलिस ने वांछितों की तलाश में विभिन्न गांवों में दबिश दी। रात भर चले अभियान के दौरान सात दर्जन से अधिक आरोपित गिरफ्तार किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जिले में वांछितों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया। शनिवार रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक विभिन्न थानों की पुलिस ने वांछितों की तलाश में गांवों में दबिश दी। इससे गांवों में भी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने अभियान के दौरान 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसमें 79 एनबीडब्ल्यू, 6 एसआर वांछित एवं दो अन्य वांछित अभियुक्त शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। अभियान के दौरान थाना उत्तर पुलिस ने दो, दक्षिण ने आठ, रसूलपुर ने छह, रामगढ़ पुलि...