कौशाम्बी, सितम्बर 12 -- एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर गुरुवार की रात वारंटी और वांछितों के खिलाफ अभियान चला। वारंटियों को ढूंढकर थाना लाया गया। इस दौरान पुलिस के हत्थे 32 वारंटी व दो वांछित लगे। शुक्रवार को एसपी कार्यालय से सभी को कोर्ट में पेश किया गया। करारी थाना पुलिस ने चार, पश्चिमशरीरा ने तीन, महेवाघाट ने दो, सरायअकिल ने दो, चरवा ने तीन, पिपरी थाना पुलिस ने 11, संदीपनघाट ने एक और कोखराज थाना पुलिस ने छह और सैनी ने दो वारंटियों को पकड़ा। हलका के दरोगा व सिपाही वारंटियों को पकड़ने के लिए रात भर हलाकान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...