भदोही, जुलाई 9 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई है। मनमानी कटौती से उपभोक्ताओं का जीना दुश्वार हो गया है। नगर पंचायत ज्ञानपुर में मंगलवार की रात ट्रिपिंग का खेल चलता रहा। बार-बार हो रही ट्रिपिंग से नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग द्वारा आपूर्ति निर्धारित रोस्टर को ताक पर रखकर की जा रही है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी इसका कोई मानक नहीं रह गया है। दिन में तो लोग किसी तरह समय काट ले रहे हैं, लेकिन रात्रि में बत्ती गुल होते ही लोग उमस भरी गर्मी से व्याकूल हो जा रहे हैं। रात में गर्मी इतना प्रचंड था कि बत्ती गुल होते ही लोगों के शरीर से पसीना निकलना शुरू हो जा रहा था। घर के बाहर भी पेड़ का पत्ता नहीं हिल रहा था। इन दिनों उमस का प्रकोप बढ़ गया है। दिन में धूप और मेघ की द...