सीतापुर, जुलाई 27 -- सीतापुर, संवाददाता। बिजली कब आयेगी, कितनी देर में आयेगी। अभी और कितना समय लगेगा। शुक्रवार रात भर उपभोक्ता व्हाटसएप के जरिये अधिकारियों से बस यही पूछते रहे। रात गुजर गई लेकिन बिजली नहीं आई। रात भर लोग हाथ के पंखे झलते नजर आए। शहर को कोई भी इलाका ऐसा नहीं था, जहां बिजली आपूर्ति बाधित न हुई हो। विभागीय अधिकारियों के पास शिकायतों का अंबार लग गया है। जिले में ध्वस्त बिजली व्यवस्था से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गनीमत बस ये रही कि बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया। तेज आंधी-पानी के बाद आई बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था को धराशाई कर दिया। हाईटेंशन तारों पर कहीं पेड़ तो कहीं टहनियां गिरने से आपूर्ति बाधित हो गई। तो कहीं जंपर कट गये तो कहीं पोल उखड़ गये। 33 केवी मेन लाइन में भी फाल्ट हो गया। इसके अलाव...