फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। बिजली की आपूर्ति गर्मी में कस्बे के लोगों को भी परेशान कर रही है। नगर पंचायत कार्यालय के पास एक ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें रात को जंफर उड़ गये। ऐसे में करीब एक सैकड़ा घरोंं की बत्ती बंद हो गयी। लोगों ने पहले जेईको फोन किया और फिर बाद में एसडीओ को। जब फोन नहीं उठा तो परेशान होकर एक्सईएन को जानकारी दी गयी। इस पर बिजली कर्मियों को मौके पर भेजा गया। बिजली कर्मियों ने जंफर को ठीक किया।आपूर्ति बहाल हुयी। लोग अपने घरों को रात में पहुंचे कि बिजली बंद हो गयी। ऐसे में पूरी रात बत्ती बंद रही।80 घरों के उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान रहे। शुक्रवार की सुबह 11 बजे बिजली टीम ने पहुंचकर ट्रांसफार्मर के पास जो केबिलों में दिक्कत थी उसे ठीक किया। तब कहीं जाकर आपूर्ति बहाल हो सकी।उपभोक्ताओं का आरोप हैकि बिजली ...