सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। रविवार की रात अचानक फाल्ट होने से सैकड़ों घरों की बिजली रात दिन गुल रही। सोमवार को शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर विद्युत उपकेन्द्र के हालापुर फीडर से पचास से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति की जाती है। रविवार की रात अचानक फाल्ट होने से बनी गांव के कुछ घरों, आनूपुर, शेरखानपुर,सराय सहावन गांव के सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। रात में एक बार एसएसओ तेजप्रताप की मदद से फाल्ट दूर किया गया उसके कुछ देर बाद फिर खराबी आ गई। इसके बाद सैकड़ो घर अंधेरे में डूब गए। सोमवार दिन भर में फाल्ट दुरुस्त नही किया जा सका। शाम साढ़े चार बजे तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी थी। अक्सर होने वाले फाल्ट से उपभोक्ता परेशान हैं। एक ही लाइनमैन के सहारे हालापुर फीडर संचालित किय...