चम्पावत, दिसम्बर 22 -- लोहाघाट। पुलिस ने क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए सोमवार को होटल और डीजे संचालकों के साथ बैठक की। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने डीजे और संचालकों को रात दस बजे बाद डीजे नहीं चलाने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने प्रतिष्ठानों में अग्निशमन उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...