अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद रात को अचानक हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। शाम से शहर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश शुरू हुई और रात तक पूरे शहर में शुरू हो गई। बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई तो जलभराव से परेशानी खड़ी हो गई। रामघाट रोड, मैरिस रोड, दुर्गाबाड़ी, स्वर्णजयंती नगर, रमेश विहार, सेंटर प्वाइंट, गांधी आई के सामने जलभराव हो गया। महानगर में निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर चल रहे हैं। रामघाट रोड पर सीएम ग्रिड के तहत नाला बनाया जा रहा है। इसके बाद सड़क बनेगी। शनिवार की रात हुई झमाझम बारिश से एक बार फिर सड़कें लबालब भर गईं। पंपिंग स्टेशन को तत्काल चालू कराया गया। नगर निगम जल कल विभाग की टीमें भी बारिश के बीच निकलीं और जहां पर जलभराव था वहां पर पानी निकासी की व्यवस्था कराई। शनिवार को दिनभर लोग उमस भर...