भागलपुर, सितम्बर 29 -- प्रखंड के राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय, बिहपुर में चोरी की घटना सामने आई है। विद्यालय के प्रभारी शिक्षक ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि 26 सितंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कक्षा संख्या छह से ताला तोड़कर रूम में लगे दो बिजली के पंखे चोरी कर लिए। प्रभारी शिक्षक के अनुसार चोरी की जानकारी उन्हें 27 सितंबर की सुबह विद्यालय खुलने पर मिली। इस घटना के कारण विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक वर्ग में आक्रोश है। ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से विद्यालय परिसर में रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...