झांसी, जून 16 -- झांसी, संवाददाता जेठ की मानिंद अषाढ़ भी तप उठा है। वहीं प्रचंड गर्मी और सिस्टम झांसीवालों का इम्तिहान लेना लगा है। हालात यह है कि बिगड़ी बिजली व्यवस्था ने लोगों की नींद छीन ली है। पूरी रात कई इलाकों में अंधेरा पसरा रहा। रविवार को दिन भर बत्ती ने झटके दिए। जिससे बुंदेले पसीने से तर-ब-तर रहे। बीती रात गहरी होते ही धड़ाधड़ फॉल्ट हो रहे है। कहीं जंफर फुंक रहे हैं तो कहीं ओवरलोडिंग से लाइन ट्रिप। कर्मचारी मशक्कत करते दिखे। रात गहरी होते ही रानी महल फीडर से सप्लाई गड़बड़ा गई। जिससे न्यू रोड, चर्च रोड, रानी महल, मिनर्वा, किला गेट, जिला चिकित्सालय, बड़ाबाजार, गंज, सुभाष, कोतवाली की ढाल सहित अन्य इलाकों में अंधेरा पसरा रहा। लोगों ने पावर हाउस फोन किया। लेकिन, कुछ नहीं हुआ। रात कुछ देर को आई बत्ती यहां फिर चली गई। जिससे आधी रात के बाद भी ...