फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद। गर्मी बढ़ने के साथ लोग देशी फ्रिज कहे जाने वाले मटके को खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं। स्मार्ट सिटी में मटकों की मांग बढ़ गई है। ओल्ड फरीदाबाद, खेड़ी पुल, एनआईटी में चिमनी बाई धर्मशाला और बल्लभगढ़ में चावला कॉलोनी, 100 फुट रोड, कुम्हारवाड़ा, सोहना रोड पर मटके बिक रहे हैं। इनकी कीमत 120 से 200 रुपये तक है। मटके का पानी स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा और शरीर को भी ठंडा रखता है। वहीं, अब दिन के साथ रात के तापमान में वृद्धि होने लगी है। बुधवार को रात का तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा। अब गर्मी अब दिन के साथ रात में पसीने छुड़ा रही है। न्यूनतम तापमान 26 रहा। इसके अलावा दो दिनों के मुकाबले अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।अधिकतम तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जोकि सोमवार व मंगलवार को 40 था।...