भागलपुर, जनवरी 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को न्यूनतम तापमान का पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस उछल गया लेकिन रात में गलन कायम रहा। इस दौरान सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। शनिवार को सुबह चार बजे से लेकर सात बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान दृश्यता घटकर 30 मीटर तक आ गई थी। शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी 14 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। जबकि रविवार को कोल्ड डे की स्थिति बनने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...