प्रयागराज, नवम्बर 17 -- शहर में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। रात का पारा 11 दिनों में 8.4 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है। सर्द भरी हवाएं चलने से दिन का तापमान भी लुढ़क रहा है। रविवार को रात का पारा 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को दिन का तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह और शाम को कोहरा छाया रहेगा, साथ ही सर्द भरी हवाएं भी चलेंगी। सोमवार को दिन में धूप निकलने से कुछ राहत रही लेकिन शाम को कोहरा छाया रहा। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजीत चौरसिया के अनुसार, ठंड के दस्तक देने व धुंध छाने से अस्थमा, हृदय और मधुमेह के रोगियों को अधिक सावधानी रखने की जरूरत है। क्योंकि तापमान गिरने से कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर निचली सतह पर बढ़ने लगता है। इससे हृदय और मधुमेह रोगियों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

हिंदी हिन्...