मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम ने अपनी रंगत पूरी तरह बदल ली है। रात के तापमान में आ रही भारी गिरावट और बढ़ती ठंड अब आम जनजीवन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। बर्फीली हवाओं के कारण पूरा क्षेत्र ठिठुरने को मजबूर है। हालांकि दिन में धूप निकलने पर लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली, परंतु शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगता है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। जनपद में सुबह के समय पड़ रहे घने कोहरे ने यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। कोहरे और हड्डी कंपा देने वाली शीतलहर ने सबसे ज्यादा मुसीबत बुजुर्गों और बच्चों के लिए खड़ी कर दी है। चिकित्सकों के अनुसार, इस मौसम में सांस के मरीजों और हृदय रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। ठंड के कारण छोटे बच्चों में निमोनिया और बुजुर्गों में जोड़ों के दर्द की ...